भृगु संहिता से उत्तर प्रदेश के मुख्या मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी का फलादेश –
यह जातक शुभ कर्म करने वाला , गुरु का भक्त ,सन्यासी , दीर्घ जीवन जीने वाला ,राज योग लक्षण से युक्त एक अच्छा जातक है !माँ बाप का लाडला ,पर माँ का अधिक लाडला है ! इनके जीवन काल में एक अल्प [ कष्ट ] आये पर उसमे से निकल जाए और जीवन में संतुष्टि मिले! !
गुरु द्वारा दीक्षितऔर सनातन धर्म को मानने वाला तथा भगवान शिव का भक्त हो!
इनके जीवन में काफी संघर्ष और कठिनायियाँ भरी हुई है ! इनके राजनैतिक विरोधी बहुत हैं पर यह अपने कर्म से सब को परास्त करते आये है !! ६५ वर्ष की आयु के बाद यह भारतवर्ष पर राज करेंगे ।
१ ] १, २ ,३ में सामान्य स्वास्थय संबधी परेशानी आयी !
२ ] ३ से ५ साल में पिता को कुछ परेशानी आयी !
३ ] ६ से १० साल मन में कुछ उद्द्वेग उत्त्पन्न हुए ,और मन में सागर की लहरों की तरह तरंगें भी उठी !
४] ११ से १४ साल के बीच में सम्पत्ति का निर्माण हुआ ! मन भी स्थिर रहा !
५] १३ से १६ वर्ष के बीच सन्यास और धर्म में रूचि पैदा हुई !
६] १७ से २० वर्ष के बीच बुहत गुरुओं की शरण में गए और दीक्षा ली!
७] २१ से २४ साल के बीच राजनीति में विशेष रूचि जागी
८]२७ से ३० साल के बीच राजनीति में विशेष संघर्ष रहा !
९] २६ से ३० साल के बीच गुरु के सानिध्य में लाभ हुआ !धर्म में विशेष रूचि पैदा हुई !
१०] ३१ से ३६ वर्ष का समय सामान्य रहा !
११] ३७-३८-३९-४० के बीच राजनीती की दिशा मिलना शुरू हुई !राजनैतिक विरोधी भी पैदा हुए !मानसिक कष्ट भी हुआ
१२] ४१ से ४४ वर्ष के बीच राजनीति में यह जातक विशेष स्थान प्राप्त करेगा और जिस राज्य में शासन करेगा वहां पर सनातन धर्म को स्थापित कर देगा
१३ ] ४५ से ५० वर्ष के बीच यह जातक विशेष पराक्रम से राजनीतिक विरोधियों को शांत कर देगा
१४] ५० वर्ष के बाद पुण्य करम अच्छे फल देना शुरू कर देंगे
१५] ५१ से ५६ साल के बीच कठिनायियाँ आएँगी। जहां राजनीती करेंगे वहीँ राजनितिक विरोधी खड़े हो जयएंगे पर अनुशासन के साथ यह सब शांत कर देंगे।
१६ ] ५७ से ६० वर्ष के बीच में इनका राजनैतिक कौशल पूरी दुनिया में फ़ैल जाएगा !सब प्रशंसा करेंगे !ये सनातन धर्म का मुख्य चिंन्ह बन जायेंगे
१७] ६१ से ६३ साल का समय सामन्य रहेगा !
१८] ६४ -६५-६६ में राजनीति में स्थानांतरण होगा !यह सनातन धर्म शासित भारत वर्ष के मुख्य राज अधिकारी होंगे । उन्हें यह गद्दी
उनके राजनीतिक गुरु से प्राप्त होगी जोकि संन्यास ले लेंगे
१९] ६७ -६८-६९ वर्ष में ये भारत वर्ष को सनातन राष्ट्र बना देंगे !
२०] ७१ से ७४ सामन्य रहेंगे !
२१] ७५-७६-७७ में भारत वर्ष की सीमाएं बढ़ेंगी / पश्चिम दिशा में भयंकर युद्ध हो सकता है ! भारत वर्ष की उत्तर दिशा में भी भयंकर तनाव रहेगा
२२] ७८-७९-८० साल में स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी हो सकती है [रक्त और हृदय रोग ] और ये राजनीति से सन्यास ले लेंगे
२३ आयु सुख पूर्ण है ‘