भृगु ज्योतिष से उत्तर प्रदेश की मुख्या मंत्री योगी आदित्य नाथ का फलदेश
उत्तर प्रदेश की मुख्या मंत्री योगी आदित्य नाथ जोकि हिंदुत्व और सनातन धर्मी के योद्धा है !इनकी लोकप्रियता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी पर कर गई है !आरएसएस पूर्ण रूप से इनको अन्दर से समर्थन कर रही !देखे इनका भृगु संहिता ज्योतिष से आना वाले समय में का फलदेश बनेगा !मुख्या मंत्री योगी आदित्य नाथ का जनम ५-६-१९७२ में १०:५४ बजे पौढ़ी गढ़वाल में हुआ था !इनकी सिंह लगन की कुंडली में लगन का स्वामी सूरज १० भाव में बुध शनि के साथ विराजमान है !
भृगु ज्योतिष के अनुसार ग्रह के योग नीचे दिए गये है !
राशि १,५ ,९ में सिर्फ बृहस्पति विराजमान है !
राशि २,६,१० में ग्रह राहु ,शनि,सूरज,बुध के संयोग है
राशि ३,७,११, में ग्रह वक्री शुक्र ,मंगल ,चन्दर्मा के संयोग है !
राशि ४,८,१२ में सिर्फ केतु विराजमान है !
इन सब ग्रह योग एक संयोग ये भी बन रहा है वक्री शुक्र +वक्री बृहस्पति+मंगल का भी बन रहा है !
गोचर में बृहस्पति मिथुन राशि में १४-५-२०२५ को आ रहा है !राशि ३,७,११ में वक्री शुक्र ,मंगल ,चन्दर्मा के संयोग है एक्टिवटे हो रहा है !शुक्र मन यश और ऐश्रर्य का का करक है +मंगल उग्र निर्णय का करक है +चन्दर्मा इन निर्णय का विरोध और समाज के इक वर्ग आक्षेप कर रहा है !
द्वितीय योग वक्री शुक्र +वक्री बृहस्पति+मंगल के बन रहा है जिसमे वक्री शुक्र मन यश और ऐश्रर्य का का करक है +मंगल मंगल उग्र निर्णय का करक है+बृहस्पति चन्दर्मा के होना वाले दुष्प्रभ से बचा रहा है !,शनि+सूरज+बुध ग्रह भी गोचर के बृहस्पति को देख रहा है !शनि करम का करक हो कर सिंह राशि में [सरकार की मुख्या मंत्री की पदवी दिला रहा है ]+सूरज मन समान की उच्तम अवस्ता देखा रहा है !बुध लॉजिक का करक हो सही ढंग से निर्णय का क्षमता देखा रहा है !
शनि गोचर में मीन राशि में विराजमान है ! राशि ४,८,१२ में सिर्फ जनम का केतु विराजमान है जो की इनकी गोचर के शनि जोकि करम का करक है उसको देखा रहा है !केतु इनके प्रोफेशन में इनके निकट के लोग और इनकी पार्टी बीजेपी से दुश्मन की बढ़ोतरी करे गा!
